slide 1 slide 2 slide 3

(मूक बधिर दिव्यांग बच्चों का विशेष स्कूल)

लखीमपुर खीरी जनपद का यह एक मात्र विशेष विद्यालय है। इस संस्था में केवल मूक बधिर दिव्यांग बच्चों के प्रवेश विकलांगता प्रमाण पत्र के आधार पर प्रवेश दिये जाते है। यहां नर्सरी से कक्षा आठ तक शिक्षा के साथ कैशल विकास प्रशिक्षण भी दिया जाता है । सभी जाति धर्म के बच्चों केा बगैर भेद-भाव के संस्था में प्रवेश दिया जाता है। यह संस्था फार्म एंड सोसाइटी से रजिस्टर्ड है. इसका रजिस्ट्रेशन नंबर 2536 है ।

विद्यालय को देय दान 80 G के अंतर्गत आयकर मुक्त

एडमिशन फॉर्म डाउनलोड करने हेतु यहाँ क्लिक करें

दिव्यांग बच्चों हेतु प्रवेश सूचना



विद्यालय की स्थापना 1 जुलाई 1976 ई0 में हुई। संस्था के संस्थापक श्री रामदुलारे वर्मा ने समाज के इन उपेक्षित श्रवण हीन विकलांग बच्चों के जीवन स्तर को उत्तम व स्वावलम्बी बनाने हेतु संस्था की स्थापना की , वर्ष 1981 विकलांग वर्ष में श्रीमती इन्दुरमा श्रीवास्तव ने नैदर लैण्ड के N.C.V.K से भवन निर्माण हेतु 85000 रु की वित्तीय सहायता सुलभ करायी। वर्ष 1982 में श्री इन्दु कुमार पाण्डेय तत्कालीन जिलाअधिकारी लखीमपुर खीरी में भवन निर्माण हेतु विलोबी मेमोरियल से भूमि निःशुल्क उपलब्ध करायी। वर्ष 2001 में विद्यालय भवन विस्तार हेतु पूर्व सांसद श्री रविप्रकाश वर्मा ने अपनी सांसद विकास निधि से एक कक्ष का निर्माण कराकर सहयोग किया । वर्ष 2003 मे एम0 एल0 सी0 रामगोपाल वर्मा ने भवन विस्तार में विधायक विकास निधि से सहयोग कराया। वर्ष 2006 मे श्री धीरेन्द्र बहादुर सिंह (पूर्व विधान परिषद सदस्य) एवं स्व0 डा0 कौशल किशोर (विधायक) ने भवन विस्तार में विकास निधि से सहयोग कराया। विद्यालय अपने स्व भवन में संचालित है। विद्यालय भवन का शिलान्यास 1982 ई0 में जिलाअधिकारी द्वारा किया गया। विद्यालय के विकास में नगर के सम्भ्रान्त महानुभावों का विशेष योगदान रहा।

  • Angel
  • Mary
  • Nancy
  • Linda
  • Helen
hide footer
Back to top